लातेहार : बुढ़ा घाघ की वादियों में चल रही महिला फुटबॉलरों पर बन रही फिल्म की शूटिंग

  • 1140 Views

बिहार और झारखण्ड के महिला फुटबॉलरों के संघर्ष की गाथा है 'युवा' नाम की यह फिल्म

लातेहार : बुढ़ा घाघ की वादियों में चल रही महिला फुटबॉलरों पर बन रही फिल्म की शूटिंग

शहजाद आलम/महुआडांड़ :

झारखण्ड के लातेहार ज़िले के महुआडांड प्रखण्ड स्थित बुढ़ा घाघ की रमणिक वादियों में इन दिनों झारखण्ड और बिहार की महिला फुटबॉल खिलड़ियों के के संघर्षों पर आधारित 'युवा' नाम की फिल्म की शूटिंग चल रही है। पिछले एक माह से इस फिल्म की शूटिंग नेतरहाट और आसपास के इलाकों में चल रही है। 

बिहार के मंजूश्री मोशन पिक्चर पटना के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका भोजपुरी के सुपरस्टार अक्षरा सिंह हैं। वही उड़ीसा के चर्चित फिल्म स्टार मनोज मिश्रा कोच की भूमिका में हैं तो अमिताभ बच्चन की अग्निपथ फिल्म में बच्चन के पिता की भूमिका अदा करने वाले चेतन पंडित शिक्षक की भूमिका में हैं। मशहूर फिल्मकार यशपाल शर्मा गांव के साहूकार की भूमिका में है। इस फिल्म के डायरेक्टर शैलेश पराशर है, जबकि फिल्म में श्वेता वर्मा, विजय श्रीवास्तव, अर्पणा मिश्रा, यशपाल वर्मा, विनय मिश्रा और चेतन पंडित भी हैं। 

यह भी पढ़ें :

महुआडांड़ : महिला फुटबॉलरों के जीवन पर बन रही फिल्म की शूटिंग देखने लगी लोगों की भीड़

इस फिल्म के कैमरामैन नरेश विश्वकर्मा हैं। वहीं इस फिल्म के निर्माता किशोर लाल, बिहार और लोकल निर्माता प्रवीण सोनी रांची हैं।

फिल्म में मुख्य किरदार में भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह हैं

यह एक हिंदी फीचर फिल्म है और इसमें बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ की भाषाओं का मिश्रित रूप से प्रयोग किया जा रहा है।

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के निदेशक शैलेश परासर ने बताया कि इस फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह से झारखंड और बिहार की लड़कियां फुटबॉल के खेल में अपना मन लगाकर स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक पहुंचती है और उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें : नेतरहाट में हो रही झारखण्ड बिहार की महिला फुटबॉलरों पर बन रही फिल्म की शूटिंग

फिल्म में गानों को भी शामिल किया गया है

उन्होंने आगे बताया कि साथ ही इस फिल्म का एक और उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है। फिल्म में कर्णप्रिय गानों को भी शामिल किया गया है जिससे लोगों का मनोरंजन भी होगा। हमें उम्मीद है लोगों को यह पिक्चर पसंद आएगी।

 

अन्य खबरें