लातेहार : एकल परिवार ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका 

लोगों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की 

लातेहार : एकल परिवार ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका 

लातेहार :

लातेहार जिला मुख्यालय में समाहरणालय के मुख्य द्वार के निकट एकल परिवार द्वारा मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया। मौके पर चानी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की गयी। 

वक्ताओं ने कहा कि हम भारतवासियों का परम कर्तव्य है कि हम चीनी वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें और अपने जवानों का मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर देश की सुरक्षा में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद, रमेश प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद सिंह, गया प्रसाद, नरेश पांडेय, संतोष पासवान, देवकीनंदन चौधरी, अवध किशोर यादव, रामवृक्ष यादव, राहुल यादव, महेंद्र सिंह, सूरजदेव प्रजापति, मनोज कुमार व अरविंद साव आदि उपस्थित थे। 

अन्य खबरें