पुलिस पिकेट का निर्माण करने के विरोध में घटना को अंजाम दिया
चाईबासा :
नक्सलियों ने हिंसा की बड़ी वारदात को अंजाम देकर कोल्हान में दहशत फैला दी है। मुफ्फसिल घाना क्षेत्र के बरकेला में ( कोल्हान जंगल) में माओवादियों ने कोल्हान वन विभाग के सायतावा कार्यालय और गार्ड आवास को उड़ा दिया। परिसर में रखी वाहनों को भी जला दिया।
शनिवार-रविवार की देर रात 1 से 3 बजे के बीच 100 माओवादियों के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया। कुईड़ा में पुलिस पिकेट बनाने के विरोध में माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने वहां पर्चा और पोस्टर भी छोड़ा है। एसपी इंद्रजीत महथा ने घटना की पुष्टि की है।
बताया जा रहा कि नक्सलियों का दस्ता वहाँ रात 10 बजे ही पहुँच गया और वन विभाग के गार्ड समेत अन्य कर्मचारियों को अपने काबू में कर लिया।
सबका मोबाइल लेकर उनसे मारपीट भी की। इसके बाद वन विभाग के कार्यालय और गार्ड आवास को बम से उड़ा दिया, भाकपा माओवादी के दक्षिण जोनल कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है।