राबड़ी देवी ने नीतीश पर तंज कस्ते हुए कहा की बिहार में चारो तरफ त्राहिमाम लेकिन सूबे के मुखिया अदृश्य
पटना :
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर से ट्वीट कर सीएम नीतीश को जमकर सुनाया है। राबड़ी देवी ने तो अब यहां तक कह दिया है कि सीएम नीतीश अब अतिथि की भूमिका में बिहार की खोज खबर ले रहे हैं।
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि बाढ़,कोरोना,इलाज का अभाव,जल जमाव, ग़रीबी,पलायन,बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है , लेकिन सूबे के मुखिया की कोई खोज खबर नहीं।
राबड़ी देवी ने कहा कि इतना टोकने के बाद 100 दिन उपरांत ‘अतिथि भूमिका’ में सीएम अवतरित हुए थे लेकिन फिर अदृश्य है।
बाढ़,कोरोना,इलाज का अभाव,जल जमाव, ग़रीबी,पलायन,बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सूबे के मुखिया की कोई खोज खबर नहीं।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 17, 2020
इतना टोकने के बाद 100 दिन उपरांत अतिथि भूमिका में अवतरित हुए थे लेकिन फिर अदृश्य है।संकट की घड़ी में CM को लोगों के बीच रहना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश को नसीहत देते हुए आगे कहा कि संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री को लोगों के बीच रहना चाहिए।